Friday, 10 November 2017

गाजर खाने के फायदे -gajar khane ke fayde

गाजर खाने के  फायदे -gajar khane ke fayde


1-गाजर को आप कच्चा भी खा  सकते हैं आप इसे सलाद सब्जी आदि में डालकर भी खा सकते हैं.

2-गाजर का आप सर्दी में हलवा भी बना कर खा सकते हैं.

3-गाजर को उबालकर खाने से आपके शरीर को बहुत लाभ मिलता है.

4-गाजर को खाने से अल्सर जैसी बीमारियां  भी दूर हो जाती है और इससे अन्य बीमारियां  भी शरीर से दूर हो जाती है.

5-जब छोटा बच्चा चलने लगे तो उसे गाजर के जूस में संतरे का जूस मिलाकर पिलाई इससे बच्चे में शक्ति आती है और बच्चा जल्दी से चलने लगता है.

 6-गाजर का जूस पीने से हमारी आँखों की रोशनी भी बढ़ती है और आँखों की बहुत सी बीमारियां  दूर हो जाती है.

7-गाजर को खाने से हमारे वीर्य में भी वृद्धि  होती है.

8-गाजर का जूस पुरुषों को अवश्य पीना चाहिए इससे उनकी सेक्स लाइफ अच्छी बनती है.

9-गाजर में आयरन बहुत ज्यादा मात्रा में पाया जाता है.

10-गाजर का जूस पीने से पीलिया जैसी बीमारी भी दूर हो जाती है.

  यह भी पढ़ें :-


Related posts:-

loading...

No comments:

Post a Comment