Wednesday, 15 November 2017

द्रौपदी के श्राप के कारण,कुत्ते करते हैं "खुले में सहवास"-dogs sex in open due to Draupadi's curse

द्रौपदी के श्राप के कारण,कुत्ते करते हैं "खुले में सहवास"-dogs sex in open due to Draupadi's curse


आज भी आप कुत्तों को कहीं न कहीं खुले में सहवास करते देख ही लेते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि यह एक श्राप है जो द्रौपदी के द्वारा कुत्तों को दिया गया था.

यह कहानी वहां से शुरू होती है,जब अर्जुन द्रौपदी को जीत कर लाए थे.तब उनकी मां ने अनजाने में ही कह दिया था कि जो भी लाए हो पांचों भाई मिलकर बराबर का उपभोग करो.अपनी मां कुंती का मान रखने के लिए पांचों भाइयों ने द्रौपदी से विवाह संपन्न कर लिया.

पांडवों में यह भी निर्धारित हुआ था कि द्रौपदी एक-एक वर्ष करके अलग-अलग पांडव के साथ अपना समय व्यतीत करेगी और यह भी निर्धारित हुआ था कि जब द्रौपदी किसी एक पांडव के साथ कक्ष में अपना समय व्यतीत कर रही हो वहां किसी दूसरे पांडव का आना सख्त मना है और तब एक ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे.

दोस्तों,कहा जाता है कि जब भी एक पांडव द्रौपदी के कक्ष में जाता था तो वह अपनी पादुकाएं(चप्पल) कक्ष के बाहर निकालकर जाता था ताकि कोई दूसरा पांडव कक्ष में प्रवेश ना करें.

एक बार ऐसा हुआ कि कोई एक पांडव अपनी पादुकाएं(चप्पल) कक्ष के बाहर निकालकर द्रौपदी के साथ संभोग कर रहा था. तभी अचानक वहां एक कुत्ता आया और खेल-खेल में उस पांडव की पादुकाएं उठाकर ले गया.

तभी द्रौपदी के कक्ष के बाहर से कोई दूसरा पांडव गुजर रहा था तो उसने देखा कि कक्ष के बाहर कोई पादुकाएं(चप्पल) ही नहीं है तो उसने द्रौपदी से मिलना चाहा.

वह जैसे ही अंदर घुसा तो पांडव और द्रौपदी को नग्न अवस्था में देखकर बहुत लज्जित हुआ और इस बात को लेकर द्रोपदी भी बहुत ज्यादा शर्मिंदा हो गईं.

तभी उससे दूसरे पांडव के द्वारा पूछा गया कि जब मेरी पादुकाएं कक्ष के बाहर मौजूद थीं फिर भी तुम कक्ष में कैसे प्रवेश कर गए?

तभी दूसरे पांडव ने जवाब दिया कि "भ्राता श्री आपकी पादुकाएं कक्ष के बाहर नहीं थी".तभी मैं अंदर आया.
तब तीनों बाहर गए तो उन्होंने देखा कि सच में कक्ष से बाहर पादुकाएं ही मौजूद नहीं थी.वो ढूंढते-ढूंढते एक जंगल में चले गए.तभी उन्होंने देखा कि एक कुत्ता पांडव की पादुकाओं के साथ खेल रहा था.

यह बात द्रौपदी को चुभ गई और उसने गुस्से में आकर कह दिया कि जैसे आज पहली बार तुम्हारे कारण मेरे को किसी ने संभोग करते हुए देखा है और मुझे बहुत लज्जा महसूस हुई.ऐसे ही तुम पूरी दुनिया के सामने सहवास करोगे और पूरी दुनिया तुम्हें सहवास करते हुए देखेगी.

तो दोस्तों इसलिए आज भी कुत्ते खुले में सहवास करते हैं.वो जानबूझकर ऐसा नहीं करते वो मजबूर हैं क्योंकि उन्हें श्राप मिला हुआ है.

यह भी पढ़ें:-

द्रोपदी ने कैसे मनाई पांच पांडव भाइयों के साथ सुहागरात यहां पढ़िए!

महिलाएं क्यों नहीं जाती समशान? जाने कारण!


Related posts:-


loading...

No comments:

Post a Comment