हिजड़े क्यों पैदा होते हैं? Hijde Kyo piada hote hain?
किन्नरों के जन्म के बारे में ज्योतिष शास्त्र और पुराणों की एक अलग राय है और विज्ञान के अलग तर्क है.
आज हम आप लोगों को दोनों ही तर्क बताएंगे.
पहले हम ज्योतिष शास्त्र और पुराणों की बात करते हैं:-
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो बच्चे के जन्म के वक्त उसकी कुंडली के अनुसार यदि आठवें घर में शुक्र और शनि विराजमान हों और इन्हें चंद्र नहीं देख पाता तो इंसान नपुंसक पैदा होता है और उसे हिजड़ों की श्रेणी मिल जाती है.
अगर आप इन बातों पर विश्वास नहीं करते तो वैज्ञानिक तर्क भी पढ़ लीजिए:-
1).प्रेगनेंसी में महिला ने कोई ऐसी हेवी medicine(दवाई) ले ली हो जिससे शिशु को नुकसान हो गया हो.
2).यदि प्रेग्नेंसी के दौरान महिला ने खाते समय सावधानी न बरती हो और कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो.
3).प्रेग्नेंसी के समय यदि कोई एक्सीडेंट या कोई ऐसा हादसा हुआ हो जिससे शिशु के ऑर्गंस को नुकसान पहुंचा हो.
4).10-15% केस ऐसे होते हैं जिनमें जेनेटिक डिसऑर्डर के कारण शिशु का लिंग निर्धारित नहीं हो पाता.
5).यदि किसी महिला ने बिना डॉक्टर की सलाह लिए अबोर्शन के उपाय अपनाए हों.
तो दोस्तों ये 5 वैज्ञानिक तर्क हैं जिनके कारण आपके घर में हिजड़ा या किन्नर पैदा हो सकता है.
*नोट:- प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर की सलाह लिए बिना कोई भी दवाई न खाएं.
यह भी पढ़ें:-
Related posts👇
loading...
No comments:
Post a Comment