मुस्लिम खतना क्यों करते हैं-muslim khatna kyon krte hain
मुस्लिम लोगों का मानना यह है कि लिंग के बाहर जो खाल बिना किसी कारण के लटक रही होती है;जब हम पेशाब करते हैं तो कुछ पेशाब की बूंदे उस खाल में रह जाती हैं, जिसके कारण बीमारी हो सकती है या इंफेक्शन हो सकता है.इसलिए इंफेक्शन जैसी बीमारियों से बचाव के लिए लिंग की ऊपरी खाल को काट दिया जाता है,ना कि लिंग को.
मुस्लिम धर्म में खतना बचपन में ही कर दिया जाता है,क्योंकि उस वक्त खाल सॉफ्ट होती है और जल्दी रिकवरी भी हो जाती है.पहले के समय में मुस्लिम लोग मौलवी से खतना करवाते थे लेकिन आजकल डॉक्टर भी कर देते हैं.खतना करवाते समय लिंग की ऊपरी खाल को खींचकर पकड़ लिया जाता है और सेफ्टी से उसे कट कर दिया जाता है और बाद में जरूरत के अनुसार दवाई भी दे दी जाती है.इस्लाम धर्म में खतना करवाना बहुत जरूरी है.
और भी पढ़़े:-
- Related posts👇
loading...