Tuesday, 27 March 2018

मुस्लिम खतना क्यों करते हैं-muslim khatna kyon krte hain


मुस्लिम खतना क्यों करते हैं-muslim khatna kyon krte hain


मुस्लिम लोगों का मानना यह है कि लिंग के बाहर जो खाल बिना किसी कारण के लटक रही होती है;जब हम पेशाब करते हैं तो कुछ पेशाब की बूंदे उस खाल में रह जाती हैं, जिसके कारण बीमारी हो सकती है या इंफेक्शन हो सकता है.इसलिए इंफेक्शन जैसी बीमारियों से बचाव के लिए लिंग की ऊपरी खाल को काट दिया जाता है,ना कि लिंग को.

मुस्लिम धर्म में खतना बचपन में ही कर दिया जाता है,क्योंकि उस वक्त खाल सॉफ्ट होती है और जल्दी रिकवरी भी हो जाती है.पहले के समय में मुस्लिम लोग मौलवी से खतना करवाते थे लेकिन आजकल डॉक्टर भी कर देते हैं.खतना करवाते समय लिंग की ऊपरी खाल को खींचकर पकड़ लिया जाता है और सेफ्टी से उसे कट कर दिया जाता है और बाद में जरूरत के अनुसार दवाई भी दे दी जाती है.इस्लाम धर्म में खतना करवाना बहुत जरूरी है.

और भी पढ़़े:-

  • Related posts👇

loading...

Monday, 26 March 2018

हिजड़े क्यों पैदा होते हैं? Hijde Kyo piada hote hain?


हिजड़े क्यों पैदा होते हैं? Hijde Kyo piada hote hain?


किन्नरों के जन्म के बारे में ज्योतिष शास्त्र और पुराणों  की एक अलग राय है और विज्ञान के अलग तर्क है.
आज हम आप लोगों को दोनों ही तर्क बताएंगे.

पहले हम ज्योतिष शास्त्र और पुराणों की बात करते हैं:-

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो बच्चे के जन्म के वक्त उसकी कुंडली के अनुसार यदि आठवें घर में शुक्र और शनि विराजमान हों और इन्हें चंद्र नहीं देख पाता तो इंसान नपुंसक पैदा होता है और उसे हिजड़ों की श्रेणी मिल जाती है.

अगर आप इन बातों पर विश्वास नहीं करते तो वैज्ञानिक तर्क भी पढ़ लीजिए:-

1).प्रेगनेंसी में महिला ने कोई ऐसी हेवी medicine(दवाई) ले ली हो जिससे शिशु को नुकसान हो गया हो.
2).यदि प्रेग्नेंसी के दौरान महिला ने खाते समय सावधानी न बरती हो और कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो.
3).प्रेग्नेंसी के समय यदि कोई एक्सीडेंट या कोई ऐसा हादसा हुआ हो जिससे शिशु के ऑर्गंस को नुकसान पहुंचा हो.
4).10-15% केस ऐसे होते हैं जिनमें जेनेटिक डिसऑर्डर के कारण शिशु का लिंग निर्धारित नहीं हो पाता.
5).यदि किसी महिला ने बिना डॉक्टर की सलाह लिए अबोर्शन के उपाय अपनाए हों.
तो दोस्तों ये 5 वैज्ञानिक तर्क हैं जिनके कारण आपके घर में हिजड़ा या किन्नर पैदा हो सकता है.

*नोट:- प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर की सलाह लिए बिना कोई भी दवाई न खाएं.

यह भी पढ़ें:-

Related posts👇

loading...

Thursday, 22 March 2018

पनीर खाने के जबरदस्त फायदे - amazing benefits of cheese


पनीर खाने के जबरदस्त फायदे - amazing benefits of cheese



1. पनीर का सेवन हमारी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है क्योंकि इसमें विटामिन बी भरपूर मात्रा में पाया जाता है ,पनीर खाने से हम अपनी त्वचा को हेल्दी व ग्लोइंग बना सकते हैं.

2. पनीर में हाई क्वालिटी में प्रोटीन पाया जाता है जो खिलाड़ियों  व बच्चों के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

3. पनीर में ट्राईपतोफन अमीनो एसिड होता है जो डिप्रेशन को दूर करता है इसलिए पनीर का सेवन रात को अच्छी नींद के लिए भी उपयोगी है.

4. पनीर में विटामिन ए ,फॉस्फोरस और जिंक पाए जाते हैं जो हमारी हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.

5. पनीर में पाए जाने वाले प्रोटीन ,विटामिन ,कैल्शियम व अन्य मिनरल गठिया की बीमारी को दूर करने में उपयोगी है.

6. पनीर में कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है जिससे हमारे दांतों को मजबूती मिलती है.

7. पनीर में विटामिन ए होने के कारण यह हमारी आंखों की रोशनी व दिल के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

8. पनीर का सेवन ब्रेस्ट कैंसर से बचाता है.

9. नियमित रूप से पनीर का सेवन करते रहने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है.

10. पनीर में विटामिन बी12 पाया जाता है जो हमारे नर्वस सिस्टम के लिए बहुत ही उपयोगी माना गया है.

 यह भी पढ़ें:-


Related posts👇
loading...

Wednesday, 14 March 2018

अंगूर के जबरदस्त फायदे - amazing benefits of grapes

Benefits of grapes

अंगूर के जबरदस्त फायदे - amazing benefits of grapes


दोस्तों यह तो हर कोई जानता है कि फल खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन अंगूर के सेवन से हमें ऐसे बेमिसाल फायदे होते हैं जिनसे ज्यादातर लोग अनजान हैं!

आइए हम आपको बताते हैं अंगूर खाने के जबरदस्त और अचूक फायदे:-


1. अंगूर मैगनीज और आयरन का अच्छा स्त्रोत होने के कारण हड्डियों का निर्माण करता है और उन्हें मजबूत बनाता है.

2. अंगूर ब्लड क्लॉटिंग ( खून का जमना) होने से रोकता है,जिसके कारण हार्ट अटैक का खतरा कम होता है.

3. सुबह एक गिलास अंगूर का रस पीने से माइग्रेन जैसी खतरनाक बीमारी ठीक हो जाती है.

4. अंगूर कब्ज की समस्या को ठीक करता है.यह आंतों और पेट की अच्छे से सफाई करता है.

5. हर रोज अंगूर का रस पीने से थकान दूर होती है क्योंकि अंगूर में मौजूद मिनरल्स और आयरन शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा देते हैं.

6. अंगूर खून में मौजूद शुगर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिसके कारण डायबिटीज यानी मधुमेह ठीक हो जाता है.

7. प्रतिदिन अंगूर का सेवन करने से अस्थमा यानी दमा जल्दी ठीक हो जाता है.

8. एक रिसर्च से यह भी पता चला है कि अंगूरों के रस से कैविटी और मसूड़ों की समस्या दूर हो जाती है. अंगूर खाने से दांत भी मजबूत होते हैं.

9. अंगूर में मौजूद विटामिन ए,सी और k शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं जिससे हमारा शरीर सर्दी जुकाम और इन्फेक्शन से बचा रहता है.

10. अंगूर के रस से कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं.

11. प्रतिदिन अंगूर का सेवन करने से गठिया यानी जोड़ों का दर्द ठीक हो जाता है.

12. अंगूर के रस में पोटेशियम और पानी की अच्छी मात्रा होती है जो किडनी से जहरीले पदार्थों की सफाई करते हैं और किडनी को स्वस्थ रखते हैं.

यह भी पढ़ें:-


Related posts-👇


          
loading...