Monday, 11 December 2017

क्यों बड़ी महिलाएं छोटी बच्ची को पकड़कर उनकी योनि का एक तरफ का हिस्सा कटवा देती है!


क्यों बड़ी महिलाएं छोटी बच्ची को पकड़कर उनकी योनि का एक तरफ का हिस्सा कटवा देती है!


मुस्लिम धर्म के लोगों का यह मानना होता है कि लिंग के बाहर जो खाल लटक रही होती है तो पेशाब करने के बाद पेशाब की कुछ बूंदे उस खाल में रह जाती हैं जिससे की बीमारियों और इन्फेक्शन का खतरा बना रहता है. इंफेक्शन और बीमारियों से बचाव के लिए लिंग के ऊपरी हिस्से की खाल को काट दिया जाता है ना की लिंग को.

बचपन के समय खाल सॉफ्ट होती है और खाल की रिकवरी भी जल्दी हो जाती है इसलिए खतना( सुन्नत ) बचपन में ही कर दिया जाता है पहले के समय खतना (सुन्नत )मौलवी द्वारा किया जाता था लेकिन आजकल डॉक्टर भी खतना कर देते हैं और जरूरत अनुसार दवाई भी दी जाती है.

खतना सिर्फ पुरुषों का ही नहीं महिलाओं का भी किया जाता है बड़ी महिलाएं छोटी बच्ची को पकड़कर उनकी योनि का एक तरफ का हिस्सा कटवा देती है. जिसके कारण उन्हें बहुत दर्द होता है कई बार इस दर्द के कारण छोटी लड़कियों की मृत्यु भी हो जाती है.
                          धन्यवाद!
Related posts:-
loading...